घोघरडीहा. क्षेत्र में मंगलवार को राजस्व महाअभियान के तहत चौथे दिन भी प्रिंटेड जमाबंदी पंजी पेपर का वितरण किया गया. प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में रैयतों को उनके नाम का प्रिंटेड जमाबंदी पंजी उपलब्ध कराया जा रहा है. अभियान की सुचारु रूप से संचालन के लिए प्रत्येक पंचायत में कार्यपालक सहायक, किसान सलाहकार एवं विकास मित्र को ड्यूटी पर लगाया गया है. इसके साथ ही संबंधित पंचायत के मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य एवं पंच भी सक्रिय सहयोग दे रहे हैं. प्रखंड प्रशासन के अनुसार राजस्व महाअभियान का उद्देश्य लोगों को सही एवं अद्यतन जमाबंदी अभिलेख उपलब्ध कराना है. ताकि भविष्य में उन्हें राजस्व संबंधी कार्यों में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े. ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि घर-घर पहुंचकर राजस्व अभिलेख वितरण से उन्हें काफी सुविधा हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

