सकरी. पंडौल प्रखंड क्षेत्र की श्रीपुर हाटी मध्य पंचायत में बलदेव राउत सभागार में राष्ट्रीय जनता दल के तत्वावधान में माई – बहन मान योजना के लिए शनिवार को कार्यक्रम होगा. इसमें पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भाग लेंगे. यह जानकारी राष्ट्रीय जनता दल के व्यवसायिक प्रकोष्ठ प्रदेश प्रवक्ता अमरेंद्र चौरसिया व मुखिया राम कुमार यादव ने दी. राष्ट्रीय जनता दल के व्यवसायिक प्रकोष्ठ प्रदेश प्रवक्ता अमरेंद्र चौरसिया ने कहा है कि शनिवार को दिन के एक बजे कार्यक्रम स्थल पर पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव संबोधित करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

