10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : सीपीआइ की जिला परिषद की बैठक में अभियान चलाने पर हुई चर्चा

रामनारायण यादव की अध्यक्षता में जिला कार्यालय स्थित शहीद भवन के भोगेंद्र झा सभागार में हुई.

मधुबनी.

सीपीआइ की जिला परिषद की बैठक रामनारायण यादव की अध्यक्षता में जिला कार्यालय स्थित शहीद भवन के भोगेंद्र झा सभागार में हुई. वहीं, राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने कहा कि सीपीआइ का पिछले 23 मार्च को भगत सिंह शहादत दिवस से 14 अप्रैल तक डॉ. भीम राव आंबेडकर की जयंती तक राष्ट्रव्यापी अभियान चलाना है. इस अवसर पर आम सभा, नुक्कड़ सभा, सेमिनार सहित कई कार्यक्रम शाखा, अंचल एवं जिला स्तर पर आयोजित करना है. राज्य मंत्री ने कहा कि मधुबनी में 20 मार्च का समाहरणालय पर सीपीआई एवं सीपीएम का संयुक्त आंदोलन सफल रहा. लेकिन प्रशासन ने वामपंथी आंदोलन को कुचलने का असफल प्रयास करते हुए प्रदर्शनकारियों पर मुकदमा दर्ज की है. जो घटना दुखद है. उन्होंने जिला प्रशासन से मुकदमा वापस लेने.

राज्य सचिव ने कहा सीपीआइ का राज्य सम्मेलन 8 से 12 सितंबर तक पटना में होगा. इस अवसर पर 8 सितंबर को पटना में एक रैली आयोजित की जाएगी. मधुबनी जिला का सांगठनिक राजनीतिक कार्य रिपोर्ट पेश करते हुए जिला मंत्री मिथिलेश झा ने कहा कि जिले में लोगों के मूलभूत समस्याओं को लेकर कई आंदोलनात्मक किये गये हैं. मधुबनी में आपराधिक घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है. दिनदहाड़े हत्याएं हो रही है. अपहरण, लूट जैसी घटनाएं होती रहती है. पुलिस का भय अपराधियों को नहीं है. ऐसा लगता है कि पुलिस अपराधी का गठजोड़ संपूर्ण जिला में काम कर रहा है. जिला मंत्री ने कहा प्रशासनिक विफलता एवं मनमानी के खिलाफ अप्रैल माह में सीपीआइ जिले के सभी प्रखंड व अंचल कार्यालयों पर प्रदर्शन करेगी. बैठक को राज्य परिषद सदस्य उपेंद्र सिंह, कृपानंद आजाद, लक्ष्मण चौधरी, बालकृष्ण मंडल, राकेश कुमार पांडेय, सूर्यनारायण यादव, मनोज मिश्रा, अशेश्वर यादव, उदय भूषण महाराज, आनंद कुमार झा, रामनारायण बनरैत, तिरपित पासवान, जामुन पासवान, बिल्टू महतो, राजेश कुमार पांडेय , संतोष कुमार झा, श्रीप्रसाद यादव, अमरनाथ यादव, मनतोर देवी मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel