खुटौना. प्रखंड के परसाही सिरसिया स्थित राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय में युवा राजद कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. अध्यक्षता युवा राजद झंझारपुर के जिलाध्यक्ष रविरंजन कुमार राजा ने की. बैठक में संगठन को मजबूत करने तथा पार्टी की उपलब्धि को गांव गांव तक पहुंचाने पर चर्चा की गई. बैठक में कुल 6 विधानसभा के 14 प्रखंडों के प्रखंड अध्यक्ष तथा पंचायत अध्यक्ष शामिल हुए. बैठक में सर्वसम्मति से प्रत्येक बूथ पर दस यूथ का टीम बनाकर पार्टी के कार्यों को सफल बनाने पर विचार विमर्श किया गया. बैठक में युवा राजद के झंझारपुर संगठन प्रभारी डा. चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि मौजूदा सरकार हर जगह विफल साबित हुई है. उन्होंने कहा कि जब वे सरकार में थे तब उनकी सरकार मात्र सत्रह महीनें में पांच लाख बेरोजगारों को सरकारी नौकरी दी. जो एक मिशाल है. उन्होंने केंद्र सरकार को कोसते हुए कहा कि देश की सरकारी संस्थानों को निजीकरण कर युवाओं को बेरोजगारी के दल दल में ढकेल दिया है. बैठक में ईश्वर गुरमैता, धर्मेंद्र यादव, जीबछ परसैला, रामदुलार भारती, रामानंद बनैता, रामनारायण रमण, अर्जुन मंडल तथा सकलदेव मंडल आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है