13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani : आपदा मित्रों को मिला शहर की ट्रैफिक की कमान

जिला मुख्यालय में आपदा प्रबंधन के दृष्टिकोण से प्रशिक्षित आपदा मित्रों की प्रतिनियुक्ति की गई है.

डीएम के निर्देश पर 12 आपदा मित्र संभाल रहे जिला मुख्यालय की ट्रैफिक व्यवस्था मधुबनी . बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भीड़ प्रबंधन एवं किसी तरह की अप्रत्याशित घटना से निपटने के लिए जिला मुख्यालय में आपदा प्रबंधन के दृष्टिकोण से प्रशिक्षित आपदा मित्रों की प्रतिनियुक्ति की गई है. प्रशिक्षित आपदा मित्रों की प्रतिनियुक्ति डीएम आनंद शर्मा ने 27 अक्टूबर से 16 नवंबर तक यातायात संचालन को सुचारू रूप से नियंत्रित करने के लिए किया है. इसके लिए 12 आपदा मित्रों को प्रतिनियुक्त किया गया है. आपदा मित्रों में सुमन कुमार, अरुण कुमार, श्याम कुमार राम, उमानंद कुमार आशुतोष कुमार, संजीव कुमार, संतोष कुमार, ललन कुमार मंडल, मो. फैज आलम, पंकज कुमार चौहान, अमरनाथ ठाकुर व कमलेश दास शामिल हैं. डीएम ने पुलिस उपाधीक्षक यातायात को सभी आपदा मित्रों को मधुबनी शहर के विभिन्न चौक-चौराहे पर प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया है. सभी आपदा मित्रों को ट्रैफिक डीएसपी सुजीत कुमार के निर्देशन में कार्य करना होगा. आपदा मित्रों को यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन के लिए स्टेशन चौक, शंकर चौक, गंगासागर चौक, 13 नंबर गुमटी, लहेरियागंज सहित कई स्थानों पर प्रतिनियुक्त किया गया है. आपदा मित्रों को ट्रैफिक कार्य में प्रतिनियुक्त करने से ट्रैफिक जाम की समस्या कुछ प्रमुख चौक चौराहा पर बहुत हद तक कम हुआ है. आवश्यकता इस बात की है कि अधिक से अधिक संख्या में आपदा मित्रों को ही ट्रैफिक की समस्या से छुटकारा के लिए प्रतिनियुक्ति किया जाए. कारण होमगार्ड के जवानों से शहर में ट्रैफिक समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा था. ट्रैफिक इंस्पेक्टर नीलमणि ने कहा कि आपदा मित्र ट्रैफिक नियंत्रण कार्य को सुचारू ढंग से संचालित कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel