सकरी. पंडौल प्रखंड क्षेत्र के पंडौल बाजार, सागरपुर, कमलपुर, सकरी, भवानीपुर, प्राचीन दुर्गा स्थान शाहपुर, बटलोहिया, हाटी, सरसोपाही, पचाढी,बेलाही , खनगांव, भगवतीपुर, नाहर, डेभारी, राजेग्राम, नरपतिनगर , कनकपुर, नबहथ , सरसोपाही, सलेमपुर सहित दर्जनों गांव में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर देवी देवताओं की प्रतिमा स्थापित कर शनिवार को पूजा अर्चना कर देर रात भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव मनाया गया. समिति द्वारा माता रानी दुर्गाष्टमी व कृष्णाष्टामी, बाल गोपाल, माता देवकी, बासुदेव, नंदबाबा सहित दर्जनों देवी देवता की प्रतिमा स्थापित कर वैदिक मंत्रोच्चार से पूजा अर्चना की. मान्यता है इससे लड्डू गोपाल प्रसन्न होते हैं . वहीं शाहपुर, बारागांव, सलेमपुर, बटलोहिया, सागरपुर, कमलपुर, सलेमपुर, बेलाही सहित दर्जनों जगह पर रात्रि के समय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया हैं. वहीं पंडौल बाजार, सकरी बाजार, सरिसब पाही, भगवतीपुर, नरपतिनगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर ध्वनि विस्तारक यंत्र से धार्मिक गीत से क्षेत्र के वातावरण भक्तिमय बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

