मधुबनी. शिक्षक दिवस पर नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम व बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के आह्वान पर शिक्षकों व कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन लागू करने की मांग के लिए समाहरणालय के समक्ष भूख हड़ताल की. इस दौरान वहां सभा भी हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संजीव कुमार कामत एवं संचालन प्रधान सचिव अवधेश कुमार झा ने किया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि 2005 में केंद्र एवं बिहार सरकार ने शिक्षकों व कर्मचारियों के लिए लागू पुरानी पेंशन व्यवस्था को समाप्त कर नयी पेंशन स्कीम लागू की. सरकार की इस नीति के विरुद्ध शिक्षक व कर्मचारी लगातार आंदोलनरत है. 14 सितंबर को पटना के मिलर हाई स्कूल के मैदान में लाखों शिक्षक एवं कर्मचारियों का विशाल सम्मेलन होगा. सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि 60 वर्ष तक देश समाज की सेवा करने वाले शिक्षकों व कर्मचारियों की पेंशन को समाप्त कर दिया गया है. यह शिक्षक कर्मचारियों के साथ अन्याय है. भूख हड़ताल में जानकी देवी, महेश कुमार पासवान, उपेंद्र प्रसाद, हृदेश कुमार, सुरेश पासवान, सुरेन्द्र पासवान, अजय यादव, रमेंद्र भारती, सुनील कुमार पासवान, प्रताप नारायण मिश्र, सत्यदेव यादव, दुर्गेश कुमार झा, चंद्र शेखर, मुमताज आलम शामिल हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

