लखनौर/ झंझारपुर. अररिया संग्राम थाना क्षेत्र के रेवाड़ी गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब गांव के धान के खेत से एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ. एनएच से लगभग 200 मीटर दूरी पर बंद पड़े ईंट भट्ठे के पास पानी और कीचड़ में सना हुआ शव पर ग्रामीणों की नजर पड़ी. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. एसडीपीओ सुबोध कुमार सिन्हा, थानाध्यक्ष पियुष कुमार झा सहित पुलिस एवं शस्त्र बल मौके पर पहुंचकर शव को खेत से बाहर निकाला. उसकी उम्र करीब 30 वर्ष बताई जा रही है. युवक का शव पेट के बल पड़ा था. बदन पर केवल एक टी-शर्ट था, जबकि नीचे के हिस्से में वह नग्न अवस्था में था. पुलिस ने स्थल निरीक्षण के बाद पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया. अधिकारियों के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है. आशंका है कि हत्या कर शव को खेत में फेंककर छुपाने का प्रयास किया गया है. समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

