राजनगर: थाना क्षेत्र के कसियौना धनकार टोल में एक बीस वर्षीय युवक का शव पुलिस ने बरामद किया. बताया गया कि युवक तीन दिन से लापता था. गुरुवार को युवक की लाश मोहल्ला के बगल में झाड़ी में मिली. बताया जा रहा है कि अनिल मल्लिक के पैर की उंगली किसी हथियार से काट दिया गया था. उसके परिवार वालों का आरोप है कि चंदेश्वर नामक एक व्यक्ति से अनिल ने एक हजार रुपये लिये थे. रुपये अनिल मल्लिक ने नहीं चुकाया. इसी बात के लिए घटना को अंजाम दिया गया है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की. इसके बाद पुलिस ले लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

