18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : भाकपा का तीन दिवसीय जिला स्तरीय सम्मेलन शुरू

भाकपा के तीन दिवसीय जिला स्तरीय सम्मेलन के अवसर पर दीन दयाल उच्च विद्यालय उमगांव परिसर में जनसभा का आयोजन किया गया.

हरलाखी. भाकपा के तीन दिवसीय जिला स्तरीय सम्मेलन के अवसर पर दीन दयाल उच्च विद्यालय उमगांव परिसर में जनसभा का आयोजन किया गया. इसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. अध्यक्षता बिलटू प्रसाद महतो व संचालन राकेश कुमार पांडेय ने कि. वहीं, पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डॉ. अमरजीत कौर ने कहा कि केंद्र सरकार संविधान को समाप्त कर रही है. बिहार में गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान (एसआइआर) वोट का अधिकार छिनने के लिए कराया गया है. 65.64 लाख मतदाताओं का नाम सूची से काट दिया गया है. उन्होंने कहा कि सीपीआइ अपनी स्थापना की शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर रही है. यह एक ऐसा मील का पत्थर है, जो श्रमिक वर्ग, किसानों, महिलाओं, युवाओं, छात्रों और उत्पीड़ितों के हित में सौ वर्षों की निरंतर संघर्ष, अपार बलिदान और प्रतिबद्ध सेवा को चिह्नित करता है. यह शताब्दी केवल अतीत की यादें नहीं है बल्कि भविष्य के लिए संघर्ष का आह्वान है. उन्होंने कहा कि देश गहरे राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक परिवर्तनों से गुजरा है. आज भारत लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता, सामाजिक न्याय, जनजीविका और संविधान के मूल मूल्यों पर गंभीर खतरे का सामना कर रहा है. भाकपा के राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की जीत होगी. मतदाता सूची से 65 लाख मतदाताओं के नाम हटाने के खिलाफ 17 अगस्त से एक सितंबर तक यात्रा निकाली जाएगी और सभी प्रमंडलों में सभा आयोजित की जाएगी. जनसभा को राज्य सचिव मंडल सदस्य व पूर्व विधान पार्षद संजय कुमार, राज्य सचिव मंडल सदस्य प्रमोद प्रभाकर, जिला सचिव मिथिलेश कुमार झा,बिहार महिला समाज की महासचिव राजश्री किरण, राजेश पांडेय उर्फ बालाजी, राकेश कुमार पांडेय, मनोज कुमार मिश्र ने भी संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel