10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : निष्ठा से समाज व शिक्षा के क्षेत्र में दें योगदान : डीइओ

नियुक्ति पत्र वितरण का कार्यक्रम शनिवार को वाटसन स्कूल में आयोजित किया गया.

मधुबनी. लंबे इंतजार के बाद आखिरकार माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अनुकंपा के आधार पर चयनित लिपिक व विद्यालय परिचारी पदों के लिए नियुक्ति पत्र वितरण का कार्यक्रम शनिवार को वाटसन स्कूल में आयोजित किया गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी अक्षय कुमार पांडेय ने कहा कि शिक्षा विभाग के अंतर्गत जिले में अनुकंपा के आधार पर 130 पदों पर नियुक्तियां की गयी है. जिनमें 128 लिपिक और 2 विद्यालय परिचारी शामिल हैं. डीइओ की ओर से चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिये गये. उन्होंने नव नियुक्त अभ्यर्थियों को निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करने और समाज व शिक्षा क्षेत्र में योगदान देने का आह्वान किया. इस मौके पर अभ्यर्थियों के चेहरों पर वर्षों की प्रतीक्षा और संघर्ष के बाद खुशी और उम्मीद साफ झलक रही थी. कार्यालय आदेश के अनुसार गठित जिला स्तरीय अनुकंपा समिति द्वारा चयन प्रक्रिया पूरी की गई थी. प्राप्त आवेदनों में विद्यालय लिपिक पद के लिए 128 और परिचारी पद के लिए दो अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. प्रारंभिक सूची पर 6 आपत्तियां दर्ज की गई थी. जिसकी जांच के बाद निराकरण किया गया. इसके बाद 25 सितंबर को सम्पन्न जिला स्तरीय समिति की बैठक में अंतिम निर्णय लेकर चयन सूची प्रकाशित की गई. नियुक्ति पत्र पाकर चयनित अभ्यर्थी भावुक नजर आए. अभ्यर्थियों ने कहा कि वर्षों से अनुकंपा नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे थे. हर बार निराशा हाथ लगती थी. लेकिन आज नियुक्ति पत्र पाकर जीवन में एक बड़ा बदलाव आया है. अब वे परिवार और बच्चों की जिम्मेदारी बेहतर ढंग से निभा सकेंगे. डीइओ अक्षय कुमार पांडेय ने कहा कि अनुकंपा नियुक्ति का उद्देश्य दिवंगत कर्मियों के परिजनों को सहारा देना है. इस बहाली से कई परिवारों में नई रोशनी आयी है. उन्होंने सभी नए कर्मियों से ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का आग्रह किया. कार्यक्रम में प्रधान सहायक नर्मदेश्वर पाठक, रंजीत कुमार, संजय कुमार, राम विनय निराला, मुकेश कुमार सहित कई कर्मी मौजूद थे. नियुक्ति पत्र वितरण के साथ ही जिला शिक्षा कार्यालय परिसर में हर्ष और उमंग का माहौल दिखा. चयनित अभ्यर्थियों ने इसे अपने संघर्ष का फल बताया और सरकार व प्रशासन के प्रति आभार जताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel