बाबूबरही. क्षेत्र के सतघरा गांव के सतघरा डेवलपमेंट सोसाइटी की ओर से दुर्गा पोखर पश्चिम भिंडा पर 6 लाख रुपये की लागत से यज्ञ मंडप व स्नान घाट का निर्माण कराया गया है. इसके लिए पूजा – अर्चना व हवन कर कुमारी भोजन के उपरांत इसे ग्रामीणों को सुपुर्द कर दिया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस तालाब का इतिहास ढाई सौ वर्ष पुराना रहा है. जल व विरासत संरक्षण के लिए सतघरा डेवलपमेंट सोसाइटी का यह महत्वपूर्ण कदम है. बताया कि अब इस तालाब में दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन, छठ पूजा सहित विभिन्न कार्य किये जाएंगे. यह संस्था पूर्ण रूप से गांव के ऐसे लोगों के बल चल रहा है जो देश, विदेश व दूसरे प्रदेश में रोजगार में जुटे हैं. संस्था के स्थापना काल से ही गांव में एक भंसाघर की स्थापना कर जरूरतमंदों को सस्ते दामों पर भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. प्रत्येक रविवार को प्रसिद्ध चिकित्सक द्वारा निशुल्क चिकित्सा सुविधा तथा लोगों को एंबुलेंस सेवा उपलब्ध कराई जा रही है. मौके पर संस्था के संयोजक अरविंद चौधरी, विवेकानंद झा, गोविंद मिश्र, नारायणजी झा, विश्वंभर झा, शुभचंद्र झा, संजीव झा, सरोज मिश्रा, मुक्तेश्वर झा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है