फुलपरास.
प्रखंड कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक प्रखंड अध्यक्ष रणधीर सेन की अध्यक्षता में हई. बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के जिला संगठन पर्यवेक्षक मुकेश कुमार राय ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी मजबूती के लिए पंचायत से लेकर बूथ स्तर तक कमिटी बनाने और अधिक से अधिक संख्या में लोगों को पार्टी से जोड़ने का निर्देश दिए. बैठक को बिहार सरकार के पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक ने संबोधित करते हुए बताया कि कार्यकर्ता पार्टी की मजबूती का एक स्तंभ होता है. उन्हें पार्टी हित में लोगों को कांग्रेस पार्टी के विचारों से अवगत कराना चाहिए. बैठक को जिलाध्यक्ष सुबोध मंडल, पूर्व अध्यक्ष मनोज मिश्र, उपाध्यक्ष इंद्र देव कुंवर, जोनल इंचार्ज शंभु यादव, राजा कुमार राय सहित कई अन्य कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

