मधुबनी . भाजपा के वरिष्ठ नेता नितिन नवीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संजय सरावगी के प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं मे हर्ष है. प्रदेश कार्यसमिति सदस्य देवेद्र प्रसाद यादव ने दोनों नेताओं को बधाई दी है. कहा है कि नितिन नवीन एवं संजय सरावगी अनुभवी, भाजपा के लिये समर्पित नेता हैं. सालों से इन लोगों ने भाजपा को उपर ले जाने में अपने पसीने बहाये हैं. कार्यकर्ताओं के मान सम्मान की हमेशा ही बातें की है. युवा नेताओं को यह जिम्मेदारी दी गयी है. जिससे युवा कार्यकर्ताओं में विशेष तौर पर प्रसन्नता है. यह निश्चय ही पार्टी के लिये अमृत के समान होगा. नयी उर्जा, नये उत्साह के साथ कार्यकर्ता काम में जुट जायेंगे. जो आने वाले दिनों में भाजपा के लिये स्वर्णकाल हेागा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

