मधुबनी. बीते 8 जून को पटना के बापू सभागार में सूड़ी समाज का एक विशाल महासम्मेलन की सफलता पर दरभंगा प्रमंडल संयोजक प्रहलाद पूर्वे एवं प्रदेश उप संयोजक काजोल पूर्वे ने समाज के सभी लोगों के प्रति साधुवाद दिया है. कहा है कि जिस प्रकार से लोगों का हुजूम कार्यक्रम में शामिल हुआ, और कार्यक्रम का आयोजन किया गया वह निश्चय ही आने वाले दिनों में हमारी ताकत और हमारी मांग के लिये सरकार को सोचने पर मजबूर कर देगी. कार्यक्रम के संरक्षक पूर्व एमएलसी सुमन महासेठ ने कहा कि जब तक सरकार हमारे समाज को अतिपिछड़ा वर्ग में शामिल नहीं कर लेती तब तक यह संघर्ष अनवरत जारी रहेगा. 10 बरसों का यह संघर्ष हमें और भी ऊर्जा प्रदान करती है और हम सभी एक जुट हो कर अनवरत जारी रखेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है