बिस्फी. प्रखंड क्षेत्र के चार ग्राम संगठन द्वारा मंगलवार को महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमे रघौली पंचायत के आकाश जीविका महिला ग्राम संगठन, नूरचक पंचायत के चांद जीविका महिला ग्राम संगठन, चांदनी जीविका महिला ग्राम संगठन एवं बलहा पंचायत के नीलकमल जीविका महिला ग्राम संगठन शामिल है. मौके पर प्रखंड परियोजना प्रबंधक अमर ज्योति मिश्र, लेखापाल राहुल कुमार, क्षेत्रीय समन्वयक बबलू कुमार, सामुदायिक समन्वयक, राजीव रंजन, मनोज कुमार, राजेश भगत, रोमी कुमारी, संजीत कुमार एवं ग्राम संगठन से जुड़ी जीविका दीदी, सभी कम्युनिटी मोबाइलाइजर, बुक कीपर एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे. संचालित योजना की जानकारी देते हुए इसका लाभ लेने की अपील की गई. अवसर पर जीविका दीदियों एवं ग्रामीणों ने पूरे उत्साह के साथ महिला संवाद कार्यक्रम में शामिल हुये. जन कल्याणकारी योजनाओं को और अधिक प्रभावी ढंग से लागू किए जाने के लिए विचार एवं सुझाव रखी. साथ ही कई दीदियों ने व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक हित के मांगो को भी महिला संवाद कार्यक्रम के माध्यम से उठाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

