बिस्फी.
प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में सभी चिकित्सकों एवं एएनएम के साथ बैठक हुई. अध्यक्षता सीएचसी प्रभारी डॉ. अब्दुल बासित ने की. बैठक में कहा कि स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं को तेजी से पूरा करना परम आवश्यक है. उन्होंने एमसीडी, टीकाकरण, टेलो कंसल्टेंट और भव्या एप जैसे कार्यों को मिशन की तरह चलाने की अपील की. सभी स्वास्थ्य कर्मी अपनी जिम्मेदारी को समझे. पूरी निष्ठा से काम करें. योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन जरूरी है. भीषण गर्मी को देखते हुए सभी स्वास्थ्य कर्मियों को सतर्क एवं सजग रहने की अपील की. अवसर पर डॉ. शेष, डॉ. ज़ीनत, डॉ. शाहिद डॉ. सदीक सहित कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

