मधुबनी. जिले में साथी अभियान के लिए गठित जिला साथी समिति की बैठक शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव के प्रकोष्ठ में हुई. अध्यक्षता समिति अध्यक्ष प्राधिकार सचिव संदीप चैतन्य ने की. बैठक में समिति के सदस्यों को प्राधिकार सचिव ने कहा कि इसका उद्वेश्य बच्चों की पहचान कर उसके अधिकारों की सुरक्षा और समावेशी विकास को सुनिश्चित करना है. उन्होंने कहा कि साथी अभियान के तहत बेसहारा, बेघर और अनाथ बच्चों की पहचान कर उनके आधार कार्ड बनवाया जायेगा. साथ ही उसे सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जायेगा. आशा योजना के तहत वाल विवाह पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए जागरूक करना है. वहीं, अभियान के तहत नशा मुक्ति अभियान भी चलाया जायेगा. बैठक में समिति सदस्य जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सिविल सर्जन, महिला एवं बाल कल्याण विकास पदाधिकारी, प्राधिकार में चयनित पैनल लॉयर शंभु कुमार भगत, मिथिलेश झा, साकेत कुमार महतो, पीएलवी दिगंबर मिश्र, पवन कुमार सिंह उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है