7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुखेत में कोचिंग संचालक गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के सुखेत गांव में मदरसे के ठीक सामने स्थित कोचिंग चलाने वाले मो. नाजिम को यौन शोषण मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया

झंझारपुर. थाना क्षेत्र के सुखेत गांव में मदरसे के ठीक सामने स्थित कोचिंग चलाने वाले मो. नाजिम को यौन शोषण मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया. कोचिंग संचालक पर दसवीं की छात्रा के साथ शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप था. पीड़ित छात्रा की मां के आवेदन पर पॉस्को अधिनियम सहित अन्य धारा में मामला दर्ज हुआ है. आवेदन में बताया है कि बीते 5 वर्षों से उनकी पुत्री मो. नाजिम के यहां ट्यूशन पढ़ने के लिए कोचिंग संस्थान में जाया करती थी. उसकी बेटी को कोचिंग संचालक बहला फुसलाकर, यौन शोषण कर रहा था. महंगा मोबाइल भी उनकी पुत्री को दिया था. इस बात का खुलासा शुक्रवार को देर शाम हुआ. जब शाम के समय छात्रा अचानक कोचिंग पर गई. छात्रा के वार्ड में रहने वाले कई लोग एवं पड़ोसी आक्रोश में कोचिंग संस्थान पर पहुंचे थे और कोचिंग संचालक की पिटाई कर दी. शनिवार देर शाम लड़की की मां ने आवेदन दिया. जिस पर मामला दर्ज किया गया है. रविवार को नाबालिग छात्रा को मेडिकल जांच एवं धारा 164 के तहत किशोर न्यायालय में बयान दर्ज कराने पुलिस ले गई है. इस बात को लेकर गांव में तनाव बना हुआ है. दूसरी तरफ सुखेत गांव के ही संजीव कुमार मुखिया ने भी थाना में आवेदन दिया है. जिसमें कोचिंग संचालक के समर्थकों द्वारा शनिवार को मोहल्ले में घुसकर बुरी तरह मारपीट करने और धमकी देने का आरोप लगाया है. मारपीट करने वाले लोग धमका रहे थे कि कोचिंग संचालक के बारे में जिसने पुलिस को सूचना दी है उसे सभी को पीटा जाएगा. मारपीट में जख्मी का इलाज अनुमंडल अस्पताल में किया गया. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने कहा कि कोचिंग संचालक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. आवेदन में धर्म परिवर्तन किए जाने की बातों की अब तक पुष्टि नहीं हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें