बासोपट्टी. बासोपट्टी बाजार में सोमवार की सुबह करीब छह बजे करेंट लगने से एक व्यवसायी की मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही बाजार सहित क्षेत्रों में सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान बासोपट्टी बाजार निवासी विनीत प्रसाद (45) के रूप में हुई. वह अपने घर पर घरेलू कार्य कर रहे थे. बताया जा रहा है कि आवासीय घर के बाहर से ग्यारह हजार वोल्ट का तार है. यहीं तार की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसा होते ही शोरगुल सुनकर आसपास के लोग दौड़े. उसके बाद विनीत प्रसाद को नजदीकी अस्पताल में लेकर पहुंचे. लेकिन चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही विधायक अरुण शंकर प्रसाद भी पहुंचे. विधायक आवास के बगल में ही कपड़ा व्यवसायी का घर है. बगल में ही उनका प्रसिद्ध कपड़ा की दुकान भी है. घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को मिली. इसके बाद बीडीओ अजीत कुमार, थानाध्यक्ष विकास कुमार, अपर थानाध्यक्ष गौरव कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, मधुबनी भेज दिया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि विभाग की लापरवाही के कारण छोटी बड़ी घटना आम बात हो गयी है. लोगों ने बताया कि बासोपट्टी बाजार क्षेत्र में आवास व कई दुकानें से नजदीक ऊपर से गुजरने वाले 11 हजार वोल्ट के तार से हमेशा खतरा बना रहता है. शिकायत करने के बावजूद न तो उसे कवर किया गया और न ही सही तरीके से मेंटेनेंस हुआ. विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने दुख व्यक्त कर परिजनों को सांत्वना दी. उन्होंने कहा कि वे मिलनसार व्यक्ति थे. उनके असामयिक निधन से बासोपट्टी ने एक नेक दिल इंसान व सफल व्यवसायी को खो दिया. इस संबंध में कनीय विद्युत अभियंता ओमप्रकाश अकेला ने कहा कि विभाग की लापरवाही से घटना नहीं हुई है. घटना स्थल पर तार ठीक है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही सही खुलासा होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

