मधवापुर . साहरघाट थाना क्षेत्र स्थित केरबा गांव के एक तालाब से चार वर्षीय एक बालक का शव बरामद किया गया है. बालक की पहचान केरबा गांव निवासी अमर साफी का चार वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार के रूप में की गयी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर के बाद से बच्चा घर से गायब था. काफी देर बाद तक बच्चे के घर नहीं आने पर परिजन उसे रात भर गांव व आसपास खोजते रहे. लेकिन बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला. खोजबीन के दौरान सोमवार की सुबह परिजन को बच्चे का शव गांव के ही एक तालाब में उपलाता मिला. परिजन का आरोप है को बच्चे को हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया गया है. इस संबंध में साहरघाट थानाध्यक्ष राकेश कुमार रौशन ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी. घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. वहीं, गांव में शोक का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

