बिस्फी. खेलेगा बिहार तो खिलेगा बिहार के उद्देश्य से प्रखंड क्षेत्र के संकुल संसाधन केंद्र परसौनी, संकुल संसाधन केंद्र चहुटा एवं संकुल संसाधन केंद्र हीरोपट्टी जगवन सहित सभी संकुलों पर गुरुवार से मार्शल प्रतियोगिता हुई. उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विमला कुमारी व महेश पासवान, विद्यालय प्रधान राजेश कुमार झा, अशोक साफी, रामकुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया. इसमें विद्यालय स्तर पर चयनित बच्चे भाग ले रहे हैं, यह 24 मई तक आयोजित होगी. बच्चों में खेल प्रतिभा निखारने के लिए मार्शल प्रतियोगिता कराई जा रही है. यह प्रतियोगिता बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और शिक्षा विभाग के संयुक्त प्रयास से हो रही है. प्रतियोगिता में अंडर 14 और अंडर 16 वर्ग के छात्र छात्राओं के बीच हो रही है. बीइओ विमला कुमारी व महेश पासवान ने प्रतियोगिता का प्रारंभ करते हुए बताया कि एथलेटिक्स, लंबी कूद एवं दौड़, साइकलिंग, कबड्डी, फुटबॉल, वॉलीबाल शामिल है. संकुल स्तर पर चयनित खिलाड़ी प्रखंड स्तर, जिला स्तर और राज्य स्तर पर भाग लेंगे. अवसर पर विद्यानंद सिंह, प्रदीप रंजन झा, कन्हैया कुमार, नितेश कुमार सिंह, देवेंद्र कुमार झा, उमेश कुमार, पंकज कुमार,पंचायत के मुखिया राजेन्द्र पासवान, पवन सिंह, विकास कुमार करण, सरोज कुमार, पूंकेश कुमार राम, राकेश कुमार, सुमित कुमार, शारीरिक शिक्षक रामकुमार गुप्ता, शिक्षक जगदीप नारायण प्रसाद, पंकज कुमार ठाकुर, अखिलेश, विनोद, राजीव, शशिभूषण ,अंजली, वीणा के साथ कई प्रमुख लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है