बिस्फी. संकुल संसाधन केंद्र पर तीन दिवसीय संकुल स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता शनिवार को कराया गया. इसमें भारी संख्या में छात्र छात्राओं ने भाग लिया. प्रतियोगिता में दौड़, क्रिकेट, वॉलीबॉल, कबड्डी, साइकलिंग, लंबी कूद, फुटबॉल सहित कई प्रतियोगिता आयोजित हुई. संकुल संसाधन केंद्र रघेपुरा बरहा, संकुल संसाधन केंद्र दूल्हा, संकुल संसाधन केंद्र परसौनी, सिमरी, केरवार, एवं संकुल संसाधन केंद्र बसबरिया के छात्र हिस्सा लिया. लड़कों और लड़कियों के लिए अलग-अलग मुकाबले कराए गए. सीआरसी संचालक राजेश कुमार झा, अरुण कुमार पासवान, डॉक्टर विनोद कुमार झा, हरिशंकर प्रसाद दास, मनोज कुमार मंडल, नंदकिशोर झा, सुदीप कुमार झा, राजेश रंजन, मो. शालिम, डॉ. रोहित कुमार झा शामिल थे. पुरस्कार वितरण समारोह में बीईओ विमला कुमारी व महेश पासवान ने प्रथम विजेता को मेडल, प्रशस्ति पत्र सहित कई सामान देकर पुरस्कार किया. कहा कि संकुल स्तर पर प्रथम आने वाले प्रतिभागियों को प्रखंड स्तरीय मशाल प्रतियोगिता में शामिल किया जाएगा. मौके पर मो. अकमल, चंदेश्वर यादव, मनोज कुमार ठाकुर, सुरेंद्र प्रकाश, दशरथ महतो, राजू कुमार महतो उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है