बेनीपट्टी. प्रखंड के 8 जगहों पर 12 अगस्त को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उपभोक्ताओं के साथ संवाद करेंगे. जिन आठ जगहों पर संवाद कार्यक्रम का प्रसारण होना प्रस्तावित है. उनमें विद्युत आपूर्ति प्रशाखा बेनीपट्टी के अंतर्गत चिन्हित 4 स्थल राजकीय उच्च विद्यालय बेनीपट्टी, राजकीय उच्च विद्यालय बसैठ, अग्रोपट्टी चौक, बनकट्टा एवं विद्युत आपूर्ति प्रशाखा अरेर के अंतर्गत चिन्हित 4 स्थल राजकीय मध्य विद्यालय तिसियाही, राजकीय मध्य विद्यालय धकजरी, बच्चा झा उच्च विद्यालय अरेर व राजकीय उच्च विद्यालय एकतारा शामिल है. बेनीपट्टी के कनीय विद्युत अभियंता ललन कुमार ने बताया कि राज्य सरकार घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट तक नि:शुल्क बिजली देने की ऐतिहासिक घोषणा की है. जिसके फलस्वरूप 1 अगस्त 2025 से जुलाई माह की बिजली खपत के आधार पर लोगों को 125 यूनिट तक पूर्ण अनुदान पर बिजली मिल रही है. उपभोक्ता संवाद कार्यक्रम के माध्यम से राज्य के सभी उपभोक्ताओं से सीधा संवाद करेंगे. संवाद कार्यक्रम से लगभग 3 हजार संवाद स्थलों के माध्यम से 15 लाख से अधिक उपभोक्ताओं के साथ मुख्यमंत्री द्वारा सीधा संवाद करेंगे. इसके लिये सभी संवाद स्थलों पर एलइडी स्क्रीन, प्रोजेक्टर व टीवी आदि की व्यवस्था की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

