जयनगर. घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट तक नि:शुल्क बिजली देने की ऐतिहासिक घोषणा की गई है. जिसके उपरांत 1 अगस्त से जुलाई माह की बिजली खपत के आधार पर लोगों को 125 यूनिट तक पूर्ण अनुदान पर बिजली मिल रहा है. उपभोक्ताओं को योजना की संपूर्ण जानकारी देने के लिए व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 12 अगस्त को विद्युत उपभोक्ता संवाद कार्यक्रम के माध्यम से राज्य के सभी उपभोक्ताओं से सीधा संवाद करेंगे. इसका उद्देश्य है कि उपभोक्ता इस योजना के विभिन्न पहलूओं को बेहतर ढंग से समझ सकें. कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए प्रत्येक विद्युत आपूर्ति प्रशाखा में 4 संवाद स्थल निर्धारित किए हैं. विद्युत आपूर्ति प्रमंडल/ जिला स्तर पर भी संवाद स्थलों का चयन किया गया है. संवाद कार्यक्रम से लगभग 3000 संवाद स्थलों के माध्यम से 15 लाख से अधिक उपभोक्ताओं के साथ मुख्यमंत्री सीधा संवाद करेंगे. जन संवाद के लिए चयनित स्थल उत्क्रमित मध्य विद्यालय दुल्लीपट्टी, पंचायत भवन कोरिया उच्च विद्यालय एवं कबीर उच्च विद्यालय के सभागार में नोर्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड विद्युत आपूर्ति प्रशाखा की ओर से आयोजित किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

