22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : जिले के सभी महत्वपूर्ण इंट्री व एग्जिट प्वाइंट्स पर चेक प्वाइंट बनाए जाएंगे : डीएम

डीएम आनंद शर्मा ने कहा है कि जिले के सभी महत्वपूर्ण इंट्री व एग्जिट प्वाइंट्स पर चेक प्वाइंट बनाए जाएंगे.

मधुबनी.

डीएम आनंद शर्मा ने कहा है कि जिले के सभी महत्वपूर्ण इंट्री व एग्जिट प्वाइंट्स पर चेक प्वाइंट बनाए जाएंगे. इन चेक प्वाइंट्स पर प्रशासनिक पदाधिकारी व पर्याप्त संख्या में पुलिस तैनात रहेंगे, ताकि बाहरी तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके. उन्होंने कहा कि सभी चेक प्वाइंट्स पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. जिससे 24 घंटे निगरानी सुनिश्चित की जा सके और किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों या अवांछनीय घटनाओं पर समय रहते नियंत्रण पाया जा सके. जिला प्रशासन की ओ से लगातार प्रयास किया जा रहा है कि मधुबनी को एक सुरक्षित, सुव्यवस्थित शहर के रूप में विकसित किया जा सके.

डीएम ने किया निरीक्षण

जिले में विधि-व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था को और अधिक प्रभावी एवं आधुनिक बनाने की दिशा में जिला प्रशासन पूरी तत्परता से कार्य कर रहा है. इसी क्रम में जिलाधिकारी आनंद शर्मा ने कल देर शाम नगर थाना स्थित सीसीटीवी नियंत्रण केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने नगर थाना अध्यक्ष से नगर क्षेत्र के प्रमुख स्थलों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की स्थिति, उनकी कार्यप्रणाली एवं कवरेज एरिया की जानकारी ली. उन्होंने सीसीटीवी नियंत्रण कक्ष की कार्यशैली की सराहना कर इन कैमरों की मदद से शहर के चौक-चौराहों, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों और संवेदनशील स्थानों पर होने वाली गतिविधियों पर निरंतर निगरानी रखने का निर्देश दिया.

सहायक साबित हो रहा कैमरा

जिलाधिकारी ने कहा कि अपराध नियंत्रण, विधि-व्यवस्था की सुदृढ़ता और यातायात प्रबंधन में सीसीटीवी कैमरे अत्यंत सहायक साबित हो रहे हैं. इन कैमरों के माध्यम से संदिग्ध गतिविधियों की समय पर पहचान, अपराधियों की ट्रैकिंग और सटीक सूचना प्राप्त कर त्वरित कार्रवाई संभव होगी. यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिये डीएम ने सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से ट्रैफिक की नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने को कहा, ताकि सड़क सुरक्षा को बढ़ावा मिले और यातायात जाम की स्थिति पर भी त्वरित नियंत्रण संभव हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel