23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : समेकित पोषक तत्व प्रबंधन विषय के प्रशिक्षुओं के बीच शुरू हुआ प्रमाणपत्र वितरण

15 दिवसीय समेकित पोषक तत्व प्रबंधन विषयक प्रशिक्षण के प्रशिक्षुओं के बीच प्रमाणपत्र वितरण किया गया.

बेनीपट्टी. बसैठ चानपुरा स्थिति एसके चौधरी शिक्षा न्यास द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में कृषि विकास एवं टिकाऊ व गुणवत्तायुक्त कृषि के लिए पूर्व से चल रहे 15 दिवसीय समेकित पोषक तत्व प्रबंधन विषयक प्रशिक्षण के प्रशिक्षुओं के बीच प्रमाणपत्र वितरण किया गया. शुभारंभ एसडीएम शारंग पाणि पांडेय एवं संस्थान के अध्यक्ष डॉ. संत कुमार चौधरी ने दीप जलाकर किया. कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को सम्मानित किया गया. इस दौरान एसडीएम ने कहा कि आज की परिस्थिति में खेती को लाभकारी बनाने के लिए कृषि लागत को घटाने की दिशा में संतुलित उर्वरक का व्यवहार आवश्यक है. ताकि मृदा पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़े और गुणवत्तायुक्त और टिकाऊ खेती हो सके. वरीय वैज्ञानिक डॉ. मंगलानंद झा ने कहा कि नये बैज के प्रशिक्षुओं को इस प्रशिक्षण के माध्यम से मिट्टी के प्रकार, उसकी संरचना, उसमें उपलब्ध खनिज तत्व, अम्लीय व क्षारीय मिट्टी में सुधार, मिट्टी जांच के लिये मृदा नमूना लाने की वैज्ञानिक विधि, बीज के प्रकार, बीजोत्पादन की वैज्ञानिक विधि की जानकारी संस्थान से दी जायेगी. मौके पर उपप्रमुख अशोक कुमार चौधरी प्रमोद कुमार झा, राकेश सिंह यादव, अरविंद कुमार, डॉ. देवेंद्र कुशवाहा, विक्की ठाकुर, विकास ठाकुर, वीरेंद्र ठाकुर, राम बालक, गजेंद्र राम, संजना कुमारी, कंचन, किरण, गिरिजा कुमारी, मेनुका तिवारी, ईश्वरनाथ झा, परमानंद झा मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel