20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : शांति समिति की बैठक में आपसी सौहार्द से पर्व मनाने पर हुई चर्चा

थाना परिसर में रविवार को दीपावली, काली पूजा व छठ पूजा के लिए शांति समिति की बैठक हुई.

फुलपरास. थाना परिसर में रविवार को दीपावली, काली पूजा व छठ पूजा के लिए शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी अनीश कुमार ने की. संचालन थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य ने किया. बैठक में विभिन्न सामाजिक संगठनों, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं काली पूजा समिति के अध्यक्षों ने भाग लिया. त्योहारों के दौरान शांति, आपसी सौहार्द एवं सामुदायिक एकता बनाये रखने पर विशेष जोर दिया गया. एसडीएम ने कहा कि सभी पर्व-त्योहार हर्षोल्लास एवं शांति के माहौल में मनाएं. जिससे क्षेत्र की गंगा-जमुनी तहजीब कायम रहे. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर किसी प्रकार की अफवाह या विवाद फैलाने से बचें. प्रशासन को पूर्ण सहयोग दें. रात 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर किसी भी हाल में नही बजाना है. डीएसपी अमित कुमार ने कहा कि पुलिस प्रशासन हर समय जनता के साथ है. त्योहार के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो. बैठक में काली पूजा समिति एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्रों की समस्या व आवश्यकताओं को अधिकारियों के समक्ष रखा. जिन पर शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया गया. बैठक में सीओ अजय चौधरी, राजस्व अधिकारी ओम जी, मुख्य पार्षद धर्मेंद्र कुमार साह, पूर्व मुखिया संतोष सिंह, मुखिया उमर खान, अशोक मंडल, कृष्णा सिंह यादव, बैजू साफी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel