फुलपरास. थाना परिसर में बुधवार को बकरीद पर्व को लेकर थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. वहीं, एसडीपीओ सुधीर कुमार ने आपसी भाईचारा एवं शांतिपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के अफवाहों पर ध्यान न देकर पोस्ट को अधिकारियों से सत्यापित कराने की नसीहत दी. बैठक में क्षेत्र के संवेदनशील स्थानों को चिह्नित कर कार्रवाई करने के साथ असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर बनाए रखने का निर्देश दिया. वहीं, थानाध्यक्ष ने किसी तरह की समस्या होने पर पुलिस से सहयोग लेने की अपील की. बैठक में बीडीओ पंकज कुमार निगम, सीओ अजय चौधरी, राजद प्रखंड अध्यक्ष डॉ. धनवीर यादव, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रणधीर सेन, भाजपा जिला महामंत्री कृष्ण कुमार सिंह यादव, पूर्व मुखिया संतोष सिंह, सरपंच विद्यानंद सिंह, जदयू नेता तेजनारायण कामत, भाजपा नेता पंकज कुमार सिंह, उमेश यादव, शिशिर मिश्रा, लोजपा नेता रमण कुमार यादव, जोखन पासवान, अशोक कापर, जीवछ परसैला, वार्ड पार्षद जितेंद्र कुमार यादव, हरेराम साह, रामबाबू मिश्र भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

