जयनगर. जयनगर-जनकपुर रेलखंड पर रविवार की सुबह एक बड़ा हादसा टल गया. थापा चौक के समीप रेलवे ट्रैक पर सुबह करीब 8:20 बजे जनकपुर से जयनगर आने वाली नेपाली ट्रेन चार पहिया गाड़ी से टकरा गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वाहन चालक फाटक से ट्रैक पार करने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान गाड़ी पटरी के बीच फंसकर बंद हो गयी. उसी समय जयनगर की ओर आ रही ट्रेन से कार टकराकर दुर्घटनार्गस्त हो गयी. ट्रेन के चालक ने तत्परता दिखाते हुए आपात ब्रेक लगाया. जिससे ट्रेन की गति कम हो गयी और एक बड़ी दुर्घटना टल गयी. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. घटना के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया. जयनगर नेपाल रेलवे स्टेशन अधीक्षक एसएल मीणा ने घटना की पुष्टि कर कहा कि यदि कुछ क्षण की भी देरी होती तो यह हादसा गंभीर रूप ले सकता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

