झंझारपुर. अयाची नगर युवा फाउंडेशन व हीरा कॉमर्स अकादमी के तत्वावधान में भौर गांव में रक्तदान शिविर व निशुल्क आंख जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 20 लोगों ने रक्तदान किया. इसके साथ 50 से अधिक लोगों की आंख जांच के साथ निशुल्क मेडिसिन वितरित की गयी. मौके पर अयाची नगर युवा फाउंडेशन के संस्थापक विक्की मंडल ने कहा कि रक्तदान के लिए संस्था लगातार जन जागरूकता अभियान चला रही है. प्रवीण झा ने कहा कि हर सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक समेत अन्य सभी संस्था को इस पुनीत काम के लिए आगे आना चाहिए. धीरज लाभ ने कहा कि संस्था की ओर से अभी तक 800 से अधिक लोगों को निशुल्क खून उपलब्ध कराया गया है. शिविर में सुनील मुखिया, दीपक कुमार, पप्पू मुखिया, प्रवीण राय, संजय मुखिया, अनिल चौधरी, अजीत राय, राकेश राय, पंकज तिवारी, अमरजीत चौधरी, दशरथ मुखिया, चौधरी केशव शंकर, मो मुश्ताक, शिवानंद यादव, चंद्रा नंद झा, प्रवीण कुमार झा , मनोज महतो ने रक्तदान किया. मौके पर संस्था के मनोज कंठ, सोनू ठाकुर, अभिषेक ठाकुर, रंजय चौधरी, राज, कन्हैया झा समेत ब्लड बैंक के डॉ विजय, विश्वजीत कुमार, कंचन कुमारी, संगीता कुमारी, उमा कुमारी उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

