23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे की अतिक्रमित जमीन पर 7-8 अगस्त को चलेगा बुलडोजर

अमृत भारत योजना के तहत रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण एवं नाला निर्माण को लेकर रेलवे द्वारा 7 एवं 8 जुलाई को अतिक्रमित अवैध दुकानों को बुलडोज किया जाएगा.

मधुबनी. अमृत भारत योजना के तहत रेलवे स्टेशन के सौंदर्यीकरण एवं नाला निर्माण को लेकर रेलवे द्वारा 7 एवं 8 जुलाई को अतिक्रमित अवैध दुकानों को बुलडोज किया जाएगा. इस संबंध में सहायक मंडल अभियंता अब्दुस समद ने अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र देकर मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त करने के साथ ही पर्याप्त संख्या में महिला एवं पुरुष पुलिस बल उपलब्ध करने के लिए पत्र भेजा है. इसके अलावे आरपीएफ एवं जीआरपी के वरीय पदाधिकारियों को महिला एवं पुरुष जवानों को तैनात करने का आग्रह किया है, ताकि बिना किसी रोक-टोक के अतिक्रमित जमीन को खाली कराया जा सके. इस संबंध में सेक्शन इंजीनियर कार्यालय द्वारा 105 अवैध रूप से अतिक्रमित दुकानदारों तथा 25 आवंटित दुकानदारों को बीते मंगलवार को तीसरा नोटिस तामिला कराया गया है. इस आशय की जानकारी देते हुए सहायक मंडल अभियंता अब्दुस समद ने कहा कि सिनियर सेक्शन इंजीनियर शैलेन्द्र कुमार झा द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमित 12 नंबर गुमटी चकदह चौक से 13 नंबर गुमटी तक अतिक्रमित 105 दुकानदारों तथा 25 आवंटित दुकानदारों को तीन नोटिस दिया गया था. इसके बाद भी इन दुकानदारों द्वारा जमीन खाल नहीं किया गया. ऐसे में अवैध रूप से अतिक्रमित जमीन पर 7 एवं 8 अगस्त को बुलडोजर चलवाकर अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा. अब्दुल समद ने कहा की रेलवे द्वारा स्टेशन के दुसरे प्रवेश द्वार से लेकर हनुमान मंदिर तक आवंटित 25 दुकानदारों को भी तीसरा नोटिस दिया गया है. इन दुकानदारों के दुकान को खाली कराकर अन्य स्थानों पर स्थानांतरित किया जाएगा. विदित हो कि रेलवे के कई एकड़ भूमि पर अतिक्रमणकारियों का अवैध रूप से कब्जा है. हालांकि देर से ही सही रेलवे द्वारा की जा रही पहल से स्टेशन चौक पर लगने बाला जाम से मुक्ति मिलने का आसार दिखाई देने लगा है. अतिक्रमण के कारण शहर के स्टेशन चौक, माल गोदाम रोड एवं 13 नंबर गुमटी पर हमेशा जाम लगा रहता है. आलम यह है कि स्टेशन चौक स्थित हनुमान मंदिर से मालगोदाम जाने वाले सड़क के किनारे रेलवे के कई एकड़ भूमि पर अतिक्रमियों का कब्जा है. जहां बस एवं ऑटो स्टैंड लगाकर कतिपय लोगों द्वारा वसूली कर विभागीय राजस्व को चूना लगाया जा रहा है. जिसके कारण इस सड़क पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है. इससे आमलोगों को आने जाने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है.

अतिक्रमणकारियों पर होगी कार्रवाई

मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने कहा कि जल्द ही मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों के अतिक्रमित भूमि पर बुल्डोजर चलाया जाएगा. इस क्रम में गत दिनों जयनगर स्टेशन के इर्द-गिर्द रेलवे भूमि को अतिक्रमणकारियों के कब्जे से मुक्त कराया गया. यह अभियान चरणबद्ध तरीके से रेलवे के सभी अतिक्रमित भूमि पर चलाया जाएगा. इसके लिए स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस का सहयोग लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस संबंध में रेलवे के वरीय पदाधिकारी को जिला प्रशासन एवं पुलिस से वार्ता करने का भी निर्देश दिया गया है. ताकि अतिक्रमित भूमि को अतिक्रमणकारियों के कब्जे से मुक्त कराया जा सके. विदित हो कि काफी जद्दोजहद के बाद वर्ष 2020 में रेलवे के खाली जमीन पर अतिक्रमित अवैध कब्जे को पुलिस बल के सहयोग से खाली कराया गया था. लेकिन यह सिलसिला कुछ दिनों तक ही चला उसके बाद फिर अतिक्रमणकारियों द्वारा खाली जमीन पर अवैध अतिक्रमण कर लिया गया. इसके तहत होटल, दुकान, घर सहित बड़े-बड़े जगहों का अतिक्रमण कर अन्य कार्य किया जा रहा है. सहायक मंडल अभियंता ने कहा कि डीआरएम के निर्देश के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र देकर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की मांग की गई है. इसके बाद अतिक्रमणकारियों के कब्जे से जमीन मुक्त करया जाएगा. उन्होंने कहा कि अतिक्रमण मुक्त के बाद बेहतर ढंग से नाला का निर्माण कार्य शुरू होगा, ताकि आवासीय कालोनी, रेलवे सर्कुलेटिंग एरिया एवं रेलवे आवासीय परिसर से नाला के द्वारा निर्वाध रुप से जल निकासी हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें