27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देवघर से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरे टेंपो में बोलेरो ने मारी टक्कर, एक की मौत

टेंपो व बोलेरो की आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.

दुर्घटना में पांच घायल, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम बाबूबरही (मधुबनी) मधुबनी-बाबूबरही मुख्य सड़क पर सोमवार की अहले सुबह टेंपो व बोलेरो की आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक की पहचान अंधराठाढ़ी के शिवा गांव निवासी मुकेश मंडल के रूप में की गयी है. घटना में टेंपो पर सवार अन्य पांच लोग भी बुरी तरह घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही बाबूबरही थानाध्यक्ष चद्रमणि अन्य पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. घटना से आक्रोशित लोगों ने शव के पोस्टमार्टम से आने के बाद सड़क जाम कर दिया. मुखिया नंद कुमार यादव ने ग्रामीणों व पुलिस के साथ जुट कर राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया. जानकारी के अनुसार, अंधराठाढ़ी के शिवा गांव निवासी शिव नंदन मंडल के पुत्र मुकेश कुमार मंडल अपने दोस्तों के साथ शुक्रवार को बाबा धाम जल चढ़ाने गया था. रविवार देर रात राजनगर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरने के बाद सभी लोग टेंपो किराया पर लेकर अपने गांव के लिए निकले. टेंपो जब पिपराघाट पुल के समीप आयी तो सामने से तेजी से आ रहे बोलेरो सामने से जोरदार टक्कर मार दी. बताया जा रहा है कि बोलेरो बाबूबरही के फुलवरिया से बारात लेकर वापस राजनगर के कोरहिया गांव जा रहा था. इस टक्कर में मुकेश मंडल की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि अन्य पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद बाराती बोलेरो छोड़ भाग निकले. जबकि चालक राजनगर के सिमरी गांव निवासी संतोष कुमार मंडल को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घायलों में शिवा निवासी इंद्र किशोर मंडल, बेलही लौकही निवासी अमर कुमार पंडित, कसमा गौर निवासी संदीप कुमार मंडल, लौकहा नवटोली निवासी रमण कुमार ठाकुर, अंधराठाढ़ी मदना निवासी रामसुंदर महतो शामिल है. जबकि चोटिल में इंद्रकांत मंडल ,कृष्ण किशोर मंडल, वीरेंद्र कुमार, दुर्गानंद का नाम शामिल है, थानाध्यक्ष चंद्रमणि ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel