22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : संदेहास्पद स्थिति में नव विवाहिता शव बरामद

मधेपुर थाना क्षेत्र के भखराइन गांव में एक नवविवाहिता का शव संदिग्ध स्थिति में बरामद हुआ.

मधेपुर. मधेपुर थाना क्षेत्र के भखराइन गांव में एक नवविवाहिता का शव संदिग्ध स्थिति में बरामद हुआ. मृतका भखाराइन निवासी रमण मुखिया की पत्नी असमिती कुमारी बतायी गयी है. असमिती की शादी महज पांच माह पूर्व ही हुई थी. परिवार के लोगों ने बताया कि असमिती कुछ दिनों से बीमार चल रही थी. जिसका इलाज नवादा के एक निजी चिकित्सक से कराया जा रहा था. घटना वाली रात वह घर पर खाना बनाने के बाद भोजन कर अपने पति से फोन पर बातचीत कर रही थी. इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. मृतिका की सास ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि विवाद के बाद असमिती ने आत्महत्या कर लेने की बात कही थी. सुबह जब सास रोज़ाना की तरह बहू को जगाने के लिए कमरे में गईं तो अंदर से कोई आवाज नहीं मिला. संदेह होने पर उन्होंने ग्रामीणों को बुलाकर दरवाजा खुलवाया. अंदर कमरे में असमिती का शव बिस्तर पर पड़ा मिला. घटना की सूचना परिजनों और स्थानीय लोगों ने तुरंत मधेपुर थाना पुलिस को दी. सूचना पाकर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और प्राथमिक जांच शुरू की. इसके कुछ देर बाद मधेपुर थाने के एएसआई अमित कुमार चौरसिया दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. घटनास्थल का मुआयना किया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतिका असमिती का मायका भेजा थाना क्षेत्र के गढ़गांव है. पिता सिया चरण मुखिया ने मायके पक्ष ने दूरभाष पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि असमिती की मौत सामान्य नहीं है और मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. पुलिस ने सभी बयानों को दर्ज कर लिया है और सच्चाई का पता लगाने के लिए जांच पड़ताल तेज कर दी है. थानाध्यक्ष बिक्रम आचार्य ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel