मधुबनी. राम कृष्ण महाविद्यालय परिसर में महाविद्यालय प्रशासन एवं एचडीएफसी बैंक के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. अनिल कुमार मंडल ने फीता काटकर की.
उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मचारियों को मानव सेवा के इस महत्वपूर्ण कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया. शिविर की खास बात यह रही कि प्रारंभ से अंत तक महाविद्यालय परिवार का उत्साह दिखा. बड़ी संख्या में विद्यार्थियों शिक्षकों और कर्मियों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया. शुक्रवार की सुबह से ही रक्तदान के लिए कतारें लगनी शुरू हो गई थी. जो कार्यक्रम के समापन तक जारी रहा. प्रधानाचार्य डॉ․अनिल कुमार मंडल ने कहा कि रक्तदान महापुण्य का कार्य है. कारण इससे किसी जरूरतमंद की जान बचायी जा सकती है. उन्होंने कहा कि एक यूनिट रक्त तीन व्यक्तियों को जीवनदान दे सकता है. इसलिए समाज के हर जागरूक नागरिक को नियमित अंतराल पर रक्तदान करना चाहिए. उन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन के दिशा निर्देशों का हवाला देते हुए कहा कि सुरक्षित रक्तदान पूरी तरह स्वास्थ्य के मानकों पर आधारित होता है और इससे दाताओं के स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता. उन्होंने महाविद्यालय एवं एचडीएफसी बैंक की टीम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं में सामाजिक दायित्व की भावना को मजबूत करता है.कार्यक्रम में बैंक के प्रतिनिधियों ने कहा कि समाजसेवा के क्षेत्र में ऐसी पहल उनकी निरंतर प्राथमिकताओं में शामिल हैं और भविष्य में भी ऐसे आयोजन किए जाते रहेंगे. शिविर में मुख्य रूप से एचडीएफसी बैंक मैनेजर रंजीत कुमार दास, निशा, ब्रजेश कुमार, निधि, ब्लड बैंक से डॉ. कुनाल कौशल, डॉ. विजय, तकनीकी सहायक विश्वजीत कुमार, किरण, निधि, कंचन भी मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

