17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : जिले के प्रखंडों में बनेगी ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट

जिले में मरीजों को एक ही छत के नीचे सभी तरह की जांच की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रखंडों में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट का निर्माण किया जाएगा.

मधुबनी. जिले में मरीजों को एक ही छत के नीचे सभी तरह की जांच की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रखंडों में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट का निर्माण किया जाएगा. जिला स्वास्थ्य समिति की तरह 11 प्रखंडों में दो मंजिला यूनिट निर्माण की मंजूरी आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय ने दिया है. लगभग 5 करोड़ 34 लाख 82 हजार रुपये की लागत से निर्मित होने वाले बीपीएचयू निर्माण के लिए निविदा की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. एक यूनिट के निर्माण में लगभग 48 लाख 62 हजार रुपये खर्च किये जाएंगे. जिले के 11 प्रखंडों में बनने वाले बीपीएचयू में बाबूबरही, बासोपट्टी, बिस्फी, खजौली, लदनियां लौकहा, लौकही, मधेपुर, मधवापुर, अंधराठाढ़ी एवं लखनौर शामिल है. इसके निर्माण से मरीजों को एक ही छत के नीचे सभी तरह की जांच की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी. बीपीएचयू के निचले तल पर एकीकृत डायग्नोस्टिक सेंटर होगा. इसमें एक्स-रे, पैथोलॉजी, अल्ट्रासाउंड सहित अन्य की जांच सुविधा एक ही जगह उपलब्ध होगा. यहां लैब टेक्नीशियन जांच करेंगे. जबकि ऊपरी तल पर एनएचएम का कार्यालय, ब्लॉक हेल्थ मैनेजर, एकाउंटेंट, ब्लॉक कम्युनिटी मोबलाइजर, डाटा ऑपरेटर सहित अन्य कर्मियों का कक्ष होगा. इसका निर्माण हो जाने के बाद मरीज को जांच की सुविधा एक ही छत के नीचे मिलेगी. मरीजों को दर-दर भटकना नहीं होगा. निर्माण की जिम्मेदारी बिहार मेडिकल स्वास्थ्य सेवाएं एवं इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीएमएसआइसीएल) को दी है. 11 प्रखंडो में होगा बीपीएचयू का निर्माण डीएमएसआईसीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर नीलेश कुमार ने कहा है कि जिले के 11 प्रखंडों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में ब्लाक पब्लिक हेल्थ यूनिट का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. निविदा के बाद निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel