मधुबनी. भाजपा जिला कार्यालय के सभागार में रविवार को मधुबनी विधानसभा क्षेत्र के सभी मंडल अध्यक्षों और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. भाजपा जिलाध्यक्ष प्रभांशु झा ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि आगामी 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी के मधुबनी आगमन को लेकर सभी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों के साथ संवाद स्थापित कर उनके कार्य से लोगों को अवगत कराएंगे. उन्होंने कहा कि मंडल अध्यक्ष सभी पंचायतों के दो प्रभारी की सूची उपलब्ध कराएंगे. मधुबनी विधानसभा क्षेत्र से अधिक से अधिक लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में ले जाने के लिए विचार विमर्श किया गया. साथ ही 14 तारीख को संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया जाएगा. बैठक में जिला महामंत्री सुबोध कुमार चौधरी, जिला उपाध्यक्ष राधा देवी, सतीश ठाकुर, प्रमोद सिंह, मनोज कुमार मुन्ना, जिला पार्षद पिंटू मिश्रा, आदित्य झा, विष्णु कुमार राउत, नागेंद्र राउत, मंडल अध्यक्ष पिंटू रौनियार, उपेंद्र साह, सतीश दास, धर्मेंद्र दास, मनीष झा उद्धव, कन्हैया साह, अजय प्रसाद, अरुण झा, पवन झा, बैद्यनाथ यादव, प्रकाश पूर्वे, शैलेंद्र कुमार झा, राम नरेश राय, रंजीत कुमार, शिव कुमार दास, भोगेंद्र यादव सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है