बेनीपट्टी . थाना क्षेत्र में एक बार फिर से बाइक चोरी की घटना बढ़ती जा रही है. अज्ञात चोरों ने पहले उप डाकघर और अब पीएनबी बैंक के पास से बाइक की चोरी कर ली. इस संबंध में पतौना थाना के अजनौली गांव निवासी अश्वनी कुमार ने बेनीपट्टी थाना में आवेदन देकर जांच और कार्रवाई की गुहार लगाई है. आवेदन में बाइक मालिक ने उल्लेख किया है कि वह सोमवार को अपने घर से बाइक से पीएनबी बैंक शाखा बेनीपट्टी के एटीएम से कैश निकासी के लिये पहुंचे थे. जब एटीएम से कैश निकासी के बाद वापस बाहर निकले तो उनकी बाइक गायब थी. उन्होंने काफी खोजबीन किया. लेकिन बाइक का कोई पता नही चल सका. बता दें कि मुख्यालय के चौक चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. बावजूद बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है. इसी तरह बीते 8 नवंबर को भी उप डाकघर से कर्मी लाल बाबू पंडित की बाइक अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली थी. हर जगह कैमरे लगे रहने के बाद भी पुलिस एक भी बाइक चोरी की घटना का उद्भेदन नहीं कर सका है. बेनीपट्टी थानाध्यक्ष शिव शरण साह ने कहा कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

