फुलपरास . लौकहा विधानसभा के लौकही प्रखंड स्थित पिपरौन हाई स्कूल मैदान में गुरुवार को एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी सतीश कुमार साह के समर्थन में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने चुनावी सभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव के पंद्रह साल की कार्यकाल में पटना से मधुबनी आने में सात घंटे लगा करता था, लेकिन अब हालात बदल चुका है. लोगों को पंद्रह साल की सत्ता में गड्ढा में सड़क था या कि सड़क में गढा इसका पता नहीं चलता था. आज एनडीए में पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम नीतीश की सरकार में बिहार में एक लाख 32 हजार किलोमीटर लंबी सड़कें बनायी गई है. उन्होंने कहा कि अब बिहार ट्रैक पर आ गया. बिहार को सड़क, बिजली, पानी सब मिल गया. पंद्रह साल की सत्ता में बिहार में मात्र 17 लाख लोगों की बिजली कनेक्शन था और आज बिहार में दो करोड़ चौदह लाख बिजली कनेक्शन है. अब आने वाले पांच साल में बाढ़ मुक्त बिहार बनाने का काम एनडीए सरकार करेगी। डिप्टी सीएम ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अभी दो दिन पहले जो बारिश हुई है, जिसमें पता चला कि किसानों के फसलों को नुकसान हुआ है,एनडीए की सरकार किसानों के हित में काम करेंगी. सभा सांसद रामप्रीत मंडल, प्रत्याशी सतीश कुमार साह, उपेन्द्र कुमार यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

