Bihar News: मधुबनी जिले के मधवापुर थाना क्षेत्र में स्थित पंचेश्वरनाथ महादेव मंदिर में एक युवक ने अचानक तोड़फोड़ कर दी और पुजारी पर हमला कर दिया. इस घटना से पूरे इलाके में तनाव फैल गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है.
मंदिर में घुसकर मूर्तियां तोड़ी
मिली जानकारी के अनुसार एक युवक मंदिर में घुसा और वहां महादेव और पार्वती की मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर बाहर फेंक दिया. मंदिर से आ रही आवाज सुनकर पुजारी मौके पर पहुंचे तो युवक ने मंदिर की घंटी से उन पर हमला कर दिया. हमले में पुजारी गंभीर रूप से घायल हो गए. पुजारी की पत्नी निभा देवी ने बताया कि मंदिर से कुछ आवाज आ रही थी. जब वह और उनके पति देखने गए तो वहां मौजूद युवक ने अचानक उन पर हमला कर दिया. उसने मंदिर की घंटी उठाकर सीधे पुजारी के सिर पर मार दिया.
पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही मधवापुर थाने की पुलिस मंदिर में पहुंची और युवक को हिरासत में ले लिया. थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि आरोपी की पहचान रंजीत शाह के रूप में हुई है. वह मधवापुर थाना क्षेत्र के भगवतीपुर स्थान निवासी विजय शाह का दामाद है. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ प्रतीत हो रहा है. पुलिस ने उसके परिवार वालों को थाने बुलाया है और मानसिक स्थिति की पुष्टि के लिए मेडिकल जांच की तैयारी की जा रही है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मामले की जांच जारी
पुलिस का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है और जो भी सच सामने आएंगे, उसके आधार पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी. मंदिर परिसर में फिलहाल शांति है, लेकिन सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
(सुमेधा श्री की रिपोर्ट)
इसे भी पढ़ें: Muzaffarpur Airport: बिहार को मिलेगा नया एयरपोर्ट, इस हवाई अड्डे से जल्द शुरू होगी उड़ान सेवा