Bihar Crime: बिहार के मधुबनी में एक युवक की घर में घुसकर हत्या कर दी गयी है. युवक की हत्या का कारण लव अफेयर बताया जा रहा है. इस घटना के बाद इलाके में तनाव है, जिसे देखते हुए पुलिस बल को तैनात किया गया है. मधुबनी के बासोपट्टी थाना के मझौरा नया टोला में प्रेम प्रसंग को लेकर युवक के साथ मारपीट हुई. मारपीट के दौरान गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गयी. वहीं आधा दर्जन लोग जख्मी हैं, जिसमें एक की हालत गंभीर बताई गयी है. उन्हें इलाज के लिए दरभंगा भेजा गया है.
पुलिस पूछताछ के लिए एक युवक को हिरासत में लिया
मृतक कि पहचान 35 वर्षीय मोहम्मद सतार अंसारी के रूप में हुई है. वह प्राइवेट बिजली मिस्त्री के रूप में काम करता था. यह घटना मंगलवार की रात की बताई गई है. घटना की सूचना मिलते ही बुधवार को बासोपट्टी थाना पुलिस ने पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. घटनास्थल पर एसआई मधु कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस बलो ने पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है, इस घटना में शामिल एक युवक को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
घटना की जांच में जुटी पुलिस
प्रेम-प्रसंग में शादी को लेकर एक गुट के आधा दर्जन लोगों ने शराब के नशे में लाठी, फरसा से मृतक के घर पर आकर जमकर मारपीट कर एक युवक की हत्या कर दी. इन्होंने आधा दर्जन लोगों को जख्मी भी कर दिया है. घटना को लेकर यंहा पर काफी तनावपूर्ण माहौल है. इलाके में पुलिस कैंप कर रही है. वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.
Also Read: 13 साल बाद मोकामा से कुख्यात गिरधारी सिंह गिरफ्तार, ठेकेदार मर्डर केस में STF के हत्थे चढ़ा