22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Crime: 24 घंटे में डबल मर्डर से मधुबनी में दहशत, भारी पुलिस बल तैनात

Bihar Crime: बिहार के मधुबनी जिले के खजौली में अपराधियों ने पिछले 24 घंटे में दो लोगों की हत्या कर दी. इस वारदात से लोगों में दहशत का माहौल है.

Bihar Crime: मधुबनी के खजौली इलाके में बेखौफ अपराधियों ने पिछले 24 घंटे में दो लोगों की हत्या कर दी. इस इलाके में अपराधियों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. बुधवार को अपराधियों ने एक स्कूली छात्र अंशु कुमार की गोली मार हत्या कर दी और गुरुवार सुबह छपराढ़ी गांव निवासी अमरेश कुमार की सरेआम गोली मार हत्या कर दी गई. इन दोनों घटनाओं से इलाके में सनसनी मच गई है. लोगों में दहशत का माहौल है. खजौली इलाके में अपराध की बढती घटनाओं ने प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है.

अपराधी अंशु नहीं किसी और को मारने आया था

स्कूली छात्र अंशु (13) की हत्या के बाद पुलिस ने बताया था कि अपराधी शत्रुघ्न नाम के व्यक्ति को मारने आया था. लेकिन गलतफहमी में उसने स्कूली छात्र को गोली मार दी. पुलिस इस मामले की तफ्तीश कर रही है. जल्द इस घटना के बारे में सबकुछ सार्वजनिक किया जाएगा. फिलहाल इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. बाहर से आने वाले लोगों का आईडी चेक किया जा रहा है. वाहनों की भी चेकिंग की जा रही है.

अमरेश को गर्दन में मारी गोली

गुरुवार की सुबह खजौली थाना क्षेत्र के दतुआर लक्ष्मीपुर गांव के समीप बेखौफ बदमाशों ने अमरेश कुमार यादव(28) को गर्दन में गोली मार हत्या कर दी. अमरेश महुआ एकडारा पंचायत के छपराढ़ी गांव के निवासी थे. अमरेश को इलाज के लिए उसे खजौली पीएचसी लाया गया. यहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मधुबनी भेज दिया. यहां एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें: Patna Metro Update: पटना मेट्रो को लेकर मंत्री नितिन नबीन का बड़ा ऐलान, बोले- इस दिन होगी शुरुआत

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel