लखनौर. प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत जीविका दीदियों को दूसरी बार दस हजार रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से प्रदान की. कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया. इस अवसर पर प्रखंड स्तर पर 350 से अधिक जीविका सदस्य एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश्वर राम ने की. प्रखंड स्तर के अलावा तीन संकुल संघों से लगभग 500 जीविका सदस्य तथा ग्राम संगठन स्तर पर करीब 14 हजार जीविका सदस्यों ने टेलीविजन के माध्यम से मुख्यमंत्री का संदेश सुना. स्वरोजगार करने का संकल्प लिया. बीपीएम सुजीत कुमार ने बताया कि जिन सदस्यों का नाम समूह से बाहर है या जिन्होंने अनुलग्नक-2 के माध्यम से फॉर्म जमा नहीं किया है, उनका फॉर्म भी कार्यक्रम के दौरान लिया गया. जिन लाभार्थियों को अब तक राशि नहीं मिल सकी है, उन्हें अपना बैंक खाता सक्रिय करने तथा सीएसपी के माध्यम से आधार कार्ड अपडेट कर जमा करने की सलाह दी गई. अवसर पर मिथिलेश कुमार गुप्ता, विकास कुमार, मनोज कुमार प्रभाकर सहित अन्य कर्मी एवं संकुल संघ के प्रतिनिधि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

