24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : सुनसान जगह ले जाकर की मारपीट, हल्ला करने पर बची जान

झंझारपुर थाना क्षेत्र ताजपुर गांव से सोमवार को शातिर ने एक युवक को बाइक पर बैठाकर सुनसान जगह में ले जाकर मारपीट की.

झंझारपुर. झंझारपुर थाना क्षेत्र ताजपुर गांव से सोमवार को शातिर ने एक युवक को बाइक पर बैठाकर सुनसान जगह में ले जाकर मारपीट की. हल्ला करने व स्थानीय लोगों के जुटने पर जान बची. घायल युवक ताजपुर के नोनिया टोल निवासी लक्ष्मण नोनिया है. घायल युवक लक्ष्मण नोनिया ने झंझारपुर थाना में दो युवक को नामजद करते हुए 10 से 15 अज्ञात लोगों पर प्राथमिक की दर्ज करायी. पुलिस ने नामजद दो आरोपी रुद्रपुर थाना के नवनगर गांव के दो को मौके से हिरासत में ले लिया है. घटना के बाबत आइओ व पीएसआइ संतोष कुमार ने कहा कि ताजपुर नोनिया टोल निवासी लक्ष्मण नोनिया ने थाना में प्राथमिक करायी है. कहा कि उसे एक लड़का बाइक लेकर आया और उसे बैठाकर ताजपुर – चौरामहरैल के बीच में सुनसान स्थान में ले गया़ जहां पूर्व से 10 15 लोग वहां मौजूद थे. उसे एक कलमबाग में ले गये, जहां उसे एक सूई घोंप दिया और मारपीट करनी शुरु कर दी. प्राथमिकी में बताया गया है कि पीड़ित लक्ष्मण अपने खेत में आम का बगीचा और परवल की खेती की है. जहां काम करने के लिए उसके परिवार की लड़कियां महिलाएं और कुछ मजदूर वहां जाती रहती है. वहीं बगल में उक्त लड़का समेत अन्य लड़को ने कलम बाग में बैठकर गांजा, शराब समेत अन्य नशा का सेवन घंटे बैठकर करते रहता है. खेत में काम कर रहे हैं लड़कियां और महिलाओं को उक्त लड़कों ने भद्दी – भद्दी बातें और छींटाकशी आदि करते रहता है. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने कहा कि आवेदन के आरोप में प्राथमिक की दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel