कलुआही. कलुआही-बेलाही नाजिरपुर होते हुए मधुबनी जाने वाली सड़क के पास बेलाही गांव में मिडिल स्कूल के निकट पानी भरे 10 फुट गड्ढे में एक ऑटो लुढ़क गया. ऑटो पर सवार तीन महिला यात्री बाल – बाल बच गचप. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ऑटो मधुबनी से कलुआही की ओर जा रही थी. बेलाही स्कूल के आगे चालक ने संतुलन खो दिया. जिससे ऑटो पानी भरे डबरा में चली गयी. ऑटो गड्ढे में ढुलकते ही स्थानीय लोगों ने उस पर सवार तीन महिला यात्री को बाहर निकाला. तीनों यात्री को चोट लगी है. सूचना पर पहुंची 112 नंबर की पुलिस ऑटो को पानी से भरे गड्ढे से निकलकर चालक को सुपुर्द कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है