रहिका.
थाना क्षेत्र के पोखरौनी गांव में गुरुवार की रात युवक ने फरसा से एक व्यक्ति के गर्दन पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. जख्मी अताबुल नद्दाफ को परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, आरोपी की पहचान सुधीर यादव के रूप में हुई. शुक्रवार की सुबह पोखरौनी टोला के लोगों ने घटना के अंजाम देनेवाले व्यक्ति के सगे संबंधियों व आरोपी व्यक्ति को फरसा से काटने के बारे में पूछताछ कर समझाने का प्रयास किया. जिससे आरोपी फिर भड़क गया और उसने दो लोगों को फिर घायल कर दिया. आरोपी की सनक देखकर अफरातफरी मच गयी. सुबह की घटना में एक जख्मी के हाथ की अंगुली पूरी तरह काट दी, जबकि दूसरे को हल्के रूप से हाथ पर जख्म पहुंचा है. दोनों को इलाज के लिए लोगों ने पीएचसी में भर्ती कराया गया. सुबह की घटना में मुमताज नद्दाफ व नाजिम नद्दाफ जख्मी हुआ है. इस घटना से पोखरौनी धुनिया टोला व बहतारा टोल में दहशत है. बताया जा रहा है कि इससे पहले भी सनकी कई लोगों के साथ इसी प्रकार मारपीट कर चुका है. घटना के बाद सनकी फरार है. मुमताज की ओर से थाना में आवेदन दिये जाने की प्रक्रिया चल रही थी. पुलिस ने बताया कि जानकारी मिली है. पुलिस सनकी व्यक्ति को गिरफ्तार करने व मामले की जांच शुरू कर दी है. इधर, दूसरी घटना रहिका थाना क्षेत्र के नाजिरपुर गांव में आपसी विवाद में दो महिला के बीच हो झगड़ा हो गया. इसमें एक व्यक्ति ने दूसरी महिला के सिर पर गंभीर वार कर दिया. मोहम्मद शाकिर की पत्नी मोमिन खातून अपने खेत का काम निपटा कर घर लौट रही थीं. उसी दौरान उसके पड़ोसी महिला से उसका का विवाद हो गया. विवाद की जानकारी होते ही पड़ोसी महिला का पति मौके पर पहुंचकर मोमिन खातून पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. घटना में मोमिन खातून गंभीर रूप से घायल हो गयी. मोमिन खातून का एक कान भी बुरी तरह से जख्मी हो गया. घटना की जानकारी होते ही घायल मोमिन खातून के पुत्र उसको लेकर मधुबनी सदर अस्पताल पहुंचे, जहां से चिकित्सक ने रेफर कर दिया. परिजन किसी निजी अस्पताल लेकर चले गये. आरोपी मोहम्मद मौजिम फरार हो गया है. मोमिन खातून की स्थिति नाजुक है. घटना के बाद गांव में दहशत है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

