बिस्फी . विधानसभा चुनाव के लिए प्रखंड प्रशासन द्वारा दिव्यांग मतदाताओं के सहयोग के लिए एक नई पहल की गई है. सोमवार को प्रखंड संसाधन केंद्र की ओर से प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्र पर व्हीलचेयर उपलब्ध कराई गई. ताकि दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के दौरान किसी प्रकार की कठिनाई या असुविधा का सामना नहीं करना पड़े. बीपीआरओ सह बीईओ शेखर कुमार ने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में सभी विद्यालय आधारित मतदान केंदों पर व्हीलचेयर की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. कहा कि चुनाव आयोग के निर्देश पर प्रत्येक मतदाता को समान सुविधा और सम्मान के साथ मतदान का अधिकार मिलना चाहिए. इसी उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है. इस योजना के तहत प्राथमिक विद्यालय परसौनी हिंदी सहित कई अन्य विद्यालयों को व्हीलचेयर दी गई. इन विद्यालयों को मतदान केंद्र के रूप में चिन्हित किया गया है. सभी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्यवस्था न केवल सुविधा का माध्यम है बल्कि उन्हें लोकतंत्र में समान भागीदारी का अवसर भी प्रदान करती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

