मधुबनी. युवाओं को रोजगार की तलाश करने के लिए मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना से जिले के बेरोजगार लाभान्वित हो रहे हैं. जिले में इंटर व बीए पास युवक जो आगे पढ़ाई नहीं कर रोजगार की तलाश में है, उन्हें इस योजना का लाभ दिया जा रहा है. डीआरसीसी के प्रबंधक अखिलेश कुमार भारती ने बताया कि जिला के ऐसे युवक जो इंटर या बीए पास हैं एवं आगे की पढ़ाई बंद कर नौकरी पाने के इच्छुक हैं वे रोजगार की तलाश के लिए मुख्यमंत्री निश्चय सहायता भत्ता योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं. उन्हें एक हजार रुपये प्रतिमाह दो वर्षों तक दी जाती है. 20 से 25 वर्ष की आयु सीमा के युवाओं को रोजगार की तलाश के लिए योजना का लाभ दिया जा रहा है. इससे रोजगार की तलाश में युवाओं को आर्थिक सहायता प्राप्त हो जाता है. इस योजना की राशि बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम द्वारा लाभुक के खाते में ट्रांसफर किया जाता है. इसके अलावे डीआरसीसी द्वारा इन युवाओं को कुशल युवा कार्यक्रम का प्रशिक्षण भी दिया जाता है. डीआरसीसी द्वारा युवाओं के पढ़ाई के लिए बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए 4 लाख रुपये तक का ऋण भी ब्याज मुक्त दिया जाता है. इसके अलावे कुशल युवा कार्यक्रम के तहत 10 वीं पास छात्र-छात्राओं को संवाद कौशल, कंप्यूटर का बुनियादी ज्ञान एवं हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है. जिससे वे कुशल हो रहे हैं. प्रबंधक श्री भारती ने बताया कि वर्ष 2025- 26 में अभी तक स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए 2524 आवेदन प्राप्त हुआ है. मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना में 3746 आवेदनों की स्वीकृति दी गयी है. इसी तरह कुशल युवा कार्यक्रम के लिए 9261 आवेदन की स्वीकृति प्राप्त हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

