बिस्फी . प्रखंड क्षेत्र के परसौनी, मुरलियाचक, तीसी, नरसाम, चहुटा, रघौली, औसी, भैरवा सहित विभिन्न गांव में पुलिस प्रशासन ने सीमा सुरक्षा बल के सहयोग से फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च का नेतृत्व बिस्फी थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, पतौना थानाध्यक्ष अनुराग कुमार, औसी थानाध्यक्ष आदित्य कुमार भगत ने किया. मंगलवार को होने वाले चुनाव को देखते हुए क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण के उद्देश्य से यह अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस एवं केंद्रीय बल के जवानों ने पूरे इलाके में पैदल मार्च कर लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की. स्थानीय लोगों को बताया गया कि वह किसी भी संदिग्ध गतिविधियों या व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को दें. ताकि क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा बनाए बनी रहे. अधिकारियों ने आमजन से चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने में प्रशासन को पूर्ण सहयोग करने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

