12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : एमएमसीएच में एंटी-रैगिंग सप्ताह कार्यक्रम शुरू

मधुबनी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में शनिवार से एंटी-रैगिंग सप्ताह कार्यक्रम की शुरुआत हुई.

मधुबनी. मधुबनी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में शनिवार से एंटी-रैगिंग सप्ताह कार्यक्रम की शुरुआत हुई. 12 अगस्त से 18 अगस्त तक एक सप्ताह तक चलने वाले एंटी-रैगिंग सप्ताह का उदघाटन दीप जलाकर कॉलेज के प्राचार्य व शिक्षकों ने किया. एंटी-रैगिंग सप्ताह में नारा लेखन, निबंध लेखन, पोस्टर बनाने, लोगो डिजाइनिंग, स्ट्रीट प्ले प्रदर्शन, फोटोग्राफी प्रतियोगिता जैसी गतिविधि के संबंध में मेडिकल के छात्रों को समझाया गया. इस अवसर पर डॉ. साजिद ने कहा कि एनएमसी का उद्देश्य मेडिकल कॉलेजों में रैगिंग की समस्या को रोकना और एक सुरक्षित और सम्मानजनक वातावरण बनाना है. मधुबनी मेडिकल कॉलेज में भी इस तरह की गतिविधियों का आयोजन कर छात्रों को रैगिंग के खतरे के बारे में जागरूक किया जाएगा और उन्हें इसके प्रति संवेदनशील बनाया गया. कॉलेज के प्रबंध निदेशक तौसिफ अहमद ने कहा कि हमारे कॉलेज मे कभी भी रैगिंग नहीं हुई है और न ही कभी होगा. कार्यक्रम में एंटी रैगिंग कॉमिटी के चेयरमैन डॉ. साजिद हुसैन, प्रिंसिपल, डॉ. अनिल कुमार, एंटी रैगिंग स्क्वायड चेयरमैन डॉ. धीरज कुमार महासेठ के साथ एंटी रैगिंग कमिटी के सभी मेंबर मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel